श्रीनगर : जामा मस्जिद में जुमे की नमाज की नहीं मिली अनुमति

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| लगातार तीसरे हफ्ते अधिकारियों ने पुराने श्रीनगर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में शुक्रवार (जुमे) की नमाज की इजाजत नहीं दी। अधिकारियों ने नमाज की इजाजत नहीं देते हुए नौहट्टा इलाके में प्रतिबंध लागू कर दिए।

वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने ट्वीट किया कि एक तरफ कश्मीर में युवक मारे जा रहे हैं और दूसरी तरफ लोगों के धार्मिक अधिकार को बल के इस्तेमाल से छीना जा रहा है। फारूक शुक्रवार को जामा मस्जिद में धार्मिक उपदेश देते हैं।


शुक्रवार की नमाज के बाद युवाओं व सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के डर से अधिकारियों ने नौहट्टा इलाके में प्रतिबंध लागू किए थे और भारी सुरक्षा बल तैनात किए थे। नौहट्टा इलाके में जामा मस्जिद स्थित है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)