श्रीनगर-लेह राजमार्ग 58 दिन बाद फिर से खुला

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। बर्फ के कारण लगभग दो महीने तक बंद रहने के बाद रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण श्रीनगर-लेह राजमार्ग रविवार को खोला गया।

यह राजमार्ग कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच एकमात्र सतह लिंक है, जो लद्दाख के लोगों के आर्थिक विकास और सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक सामग्री आपूर्ति के लिए एक जीवनरेखा है।


जोजिला र्दे पर ताजा बर्फबारी के बाबजूद इसे 58 दिनों के अंतराल के बाद खोल दिया गया। हिमस्खलन, खराब मौसम और भारी बर्फ जमा होने के खतरों के कारण सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के लिए सड़क खोलना एक बड़ी चुनौती है।

बीआरओ महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने कहा कि यह पहली बार है कि जोजिला दर्रा इतनी जल्दी खोला गया है। यह लद्दाख को मुख्य भूमि से जोड़ेगा और इससे क्षेत्र में तैनात लोगों एवं सैनिकों को बहुत लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि बीआरओ खराब मौसम और हिमपात की सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है। बीआरओ के प्रयासों के कारण, घाटी और लद्दाख के बीच सड़क संपर्क को कम से कम डेढ़ महीने तक बढ़ाया गया है ।


–आईएएनएस

एसआरएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)