श्रीनगर में आतंकवादियों के हमले में घायल कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 28 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर में लोकप्रिय कृष्ण ढाबा के मालिक के बेटे आकाश मेहरा की मौत हो गई है। आकाश मेहरा पर 11 दिन पहले हमला हुआ था। रविवार सुबह उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एसएमएचएस अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि आकाश मेहरा को पेट के निचले हिस्से और बांह में गोली लगी थी।


अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा, उन्हें एक लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन हमारे काफी प्रयासों के बावजूद आज तड़के 3.30 बजे उनका निधन हो गया।

कृष्णा ढाबा के मालिक राजेश मेहरा के 25 वर्षीय बेटे आकाश मेहरा पर हमलावरों ने 17 फरवरी को गोली चलाई थी। उस वक्त वो अपने ढाबे पर ही थे। ये हमला ऐसे वक्त में हुआ था जब पूरा सुरक्षा तंत्र विदेश से आए राजनयिकों की सुरक्षा में व्यस्त था।

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने 19 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमला मोटरसाइकिल सवार तीन आतंकवादियों द्वारा किया गया था।


आईजी ने कहा कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और हमले को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई।

स्थानीय लोगों ने ढाबे के मालिक के बेटे पर हमले की निंदा की है। पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग यहां स्वादिष्ट और उचित मूल्य के शाकाहारी भोजन के लिए इस ढाबे पर आते हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)