श्रीनगर में बेहतर कोरोनावायरस प्रबंधन के लिए घर-घर सर्वेक्षण

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीनगर में प्रशासन ने घातक कोरोनावायरस महामारी के प्रति बेहतर योजना और प्रतिक्रिया के लिए सोमवार को जिले में घर-घर स्वास्थ्य सर्वेक्षण शुरू किया।

श्रीनगर शहर की आबादी 12.5 लाख से अधिक है, इसलिए यह अभियान बड़ा और महत्वाकांक्षी होने जा रहा है।


श्रीनगर के डीएम शाहिद इकबाल चौधरी ने इसकी पुष्टि की।

उन्होंने कहा, “कोरोनावायरस के प्रभाव को रोकने के लिए बेहतर योजना और प्रतिक्रिया के लिए घर-घर ऑडिट अपरिहार्य था।”

डीएम ने श्रीनगर के निवासियों से अपील की है कि घर आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सही जानकारी दें, क्योंकि कुछ घरों से असहयोग की कुछ रिपोर्ट मिली थी।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)