श्रीनगर में ढाबा मालिक के बेटे पर हमला मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बुधवार को श्रीनगर शहर में एक लोकप्रिय ढाबा संचालक के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था।

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों ने सोनवार इलाके के भीड़भाड़ वाली जगह पर स्थित कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे आकाश मेहरा को बुधवार शाम गोली मारकर घायल कर दिया था।


आतंकवादियों ने शाम को हमले को अंजाम दिया। एसपी (दक्षिण) श्रीनगर को मिले सीसीटीवी फुटेज और सूचनाओं के आधार पर, यह पाया गया कि तीन आतंकवादी मोटरसाइकिल पर आए थे और उनमें से एक ने अंदर जाकर काउंटर की दूसरी तरफ मौजूद आकाश मेहरा को गोली मार दी।

उन्होंने कहा, श्रीनगर से ताल्लुख रखने वाले दो आतंकवादियों के माता-पिता से संपर्क किया गया है और उन्होंने स्वीकार किया कि दो में से एक घर पर मोटरसाइकिल छोड़कर जल्दबाजी में घर से बाहर गया था।

अंत में तीनों आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


आईजीपी ने कहा, उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और उनके द्वारा किए गए अपराध के लिए चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

कृष्णा ढाबा मालिक के बेटे पर हमले को लेकर श्रीनगर शहर में व्यापक गुस्सा था।

–आईएएनएस

एवाईवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)