श्रीनगर में मिले कोरोना के नए प्रकार के 2 ताजा मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीनगर में हाल ही में ब्रिटेन में पाए गए कोरोनावायरस के नए प्रकार से 2 कश्मीरी पॉजिटिव पाए गए, उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जैसा कि जम्मू-कश्मीर में दैनिक मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है, उसी समय दो स्थानीय लोगों में कोरोना के नए प्रकार का संक्रमण होना एक चिंता का विषय है।


श्रीनगर के रैनावारी क्षेत्र में जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (जेएलएनएम) अस्पताल में कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बिलकेस शाह ने पत्रकारों को बताया, यूनाइटेड किंगडम में पहली बार सामने आए नए कोरोनावायरस के नए प्रकार से दो कश्मीर के पुरुष संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा दोनों पुरुष श्रीनगर के हबक और सौरा इलाके के निवासी हैं, जो हाल ही में ब्रिटेन से लौटे थे।

अधिकारियों ने कहा है कि दोनो संक्रमितों के संपर्क को ट्रैस किया जा रहा है। दोनों रोगियों को उपचार के लिए जेएलएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


भारत में अब तक कोरोना के नए प्रकार के कुल 90 मामले दर्ज किए गए हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)