श्रीनगर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चलाने वाले संगठन पर आईटी का छापा

  • Follow Newsd Hindi On  

जम्मू, 21 फरवरी (आईएएनएस)। आयकर विभाग ने श्रीनगर में 100 से अधिक बिस्तरों वाले सबसे बड़े निजी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का संचालन कर रहे एक संगठन पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया है। संगठन पर 2013-14 के बाद से बेहिसाब संपत्ति 100 करोड़ से अधिक की नकदी के लेनदेन का आरोप है।

आयकर विभाग ने हालांकि उन अस्पतालों एवं संगठन का नाम नहीं बताया जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। विभाग ने रविवार को कहा कि शुक्रवार को श्रीनगर के चार आवासीय स्थल परिसरों में तलाशी की गई।


जिस संगठन के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया गया है, उसके मुख्य व्यवसाय में अस्पताल, रियल एस्टेट और घरेलू उपयोग की वस्तुओं का व्यापार शामिल है।

विभाग ने एक बयान में कहा कि यह संगठन कम कीमत पर भूखंड खरीदता है, धीरे-धीरे उनका संकलन करता है। इसके बाद वह छोटे-छोटे प्लॉट करके उन्हें बेचता है।

बयान में कहा गया है कि सबूतों से पता चला है कि यह संगठन खरीददारों से (संपत्ति के पंजीकृत मूल्य से अधिक और ऊपर) 50 प्रतिशत की राशि कैश में लेता था। तलाशी अभियान के दौरान इन्हें जब्त कर लिया गया है।


संगठन ने 2013-14 के बाद से नकद में 100 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्ति का लेनदेन किया है। भूखंडों के खरीदारों द्वारा बैंकिंग चैनलों के माध्यम से किए गए भुगतान या निवेश भी जांच के दायरे में हैं क्योंकि आय के आधार पर दिए जाने वाले कर के अनुसार निवेश नहीं किया गया है।

इस प्रकार मामलों के तथ्यों के आधार पर कर केवल विक्रेता समूह पर नहीं, बल्कि खरीदारों पर भी लगाया जाएगा। भूमि और भूखंडों की लगभग सभी खरीद और बिक्री पर टीडीएस का पर्याप्त डिफॉल्ट है।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)