शत्रुघ्न सिन्हा ने जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा को भंग करने की निंदा की

  • Follow Newsd Hindi On  

इलाहाबाद, 22 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा को भंग करने की गुरुवार को निंदा की। पटना के सांसद ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए इसे ‘लोकतंत्र का मजाक’ बताया।

पार्टी के हितों के खिलाफ काम करने के सवाल पर सिन्हा ने कहा कि वह हमेशा से लोकतंत्र के समर्थक रहे हैं और देश के हित में बोलते हैं। अगर, इसे पार्टी के लोगों द्वारा गलत भावना से लिया जाता है तो भी वे ऐसे ही काम करते रहेंगे।


उन्होंने कहा, “जहां तक देश की भलाई के लिए काम करने की बात है, तो मैं विद्रोही हूं।”

राम मंदिर पर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर से पहले ‘मानवता के मंदिर’ को प्राथमिकता देंगे।

‘मानवता के मंदिर’ को समझाते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार, किसानों की फसलों के लिए अच्छी कीमतें और देश के लिए शांति ही ‘मानवता का मंदिर’ है।


अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न ने बुधवार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को ‘वन मैन शो और टू मैन आर्मी’ बताया था।

उन्होंने यह भी दोहराया कि वे 2019 लोकसभा चुनाव में लड़ेंगे और भाजपा से निकाले जाने की स्थिति में उनके लिए कई विकल्प हैं।

उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को ‘दरकिनार करने के लिए’ भी पार्टी के शीर्ष नेताओं की आलोचना की।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)