Shubh Vivah Muhurat 2020: साल 2020 में शुभ विवाह और लग्न मुहूर्त, देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Shubh Vivah Muhurat 2020: साल 2020 में शुभ विवाह और लग्न मुहूर्त, देखें पूरी लिस्ट

हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त जरूर देखा जाता है। शास्त्रों के अनुसार किसी भी मांगलिक कार्य में शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व है। माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में किया जाने वाला हर काम जरूर सफल होता है। इसलिए शादी-विवाह के लिए शुभ तिथि और मुहूर्त जरूर देखी जाती है। साल 2020 में विवाह के लिए बहुत ही कम शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। नए साल में विवाह के लिए सिर्फ 53 शुभ मुहूर्त ही मिलेंगे। 2019 में जहां शादी-ब्याह के कुल 111 मुहूर्त थे वहीं आगामी साल 2020 में सिर्फ 53 दिन ही हैं।

महीना तारीख दिन तिथि
जनवरी 2020 विवाह मुहूर्त 15 जनवरी बुध माघ कृ. पंचमी
16 जनवरी गुरु माघ कृ. षष्ठी
17 जनवरी शुक्र माघ कृ. सप्तमी
18 जनवरी शनि माघ कृ. नवमी
19 जनवरी रवि माघ कृ. दशमी
20 जनवरी सोम माघ कृ. एकादशी
26 जनवरी रवि माघ शु. द्वितीया
29 जनवरी बुध माघ शु. चतुर्थी
30 जनवरी गुरु माघ शु. पंचमी
31 जनवरी शुक्र माघ शु. षष्ठी
फरवरी 2020 विवाह मुहूर्त 1 फरवरी शनि माघ शु. सप्तमी
3 फरवरी सोम माघ शु. नवमी
4 फरवरी मंगल माघ शु. दशमी
9 फरवरी रवि माघ पूर्णिमा
10 फरवरी सोम फाल्गुन कृ. प्रतिपदा
11 फरवरी मंगल फाल्गुन कृ. तृतीया
14 फरवरी शुक्र फाल्गुन कृ. षष्ठी
15 फरवरी शनि फाल्गुन कृ. सप्तमी
16 फरवरी रवि फाल्गुन कृ. अष्टमी
25 फरवरी मंगल फाल्गुन शु. द्वितीया
26 फरवरी बुध फाल्गुन शु. तृतीया
27 फरवरी गुरु फाल्गुन शु. चतुर्थी
28 फरवरी शुक्र फाल्गुन शु. पंचमी
विवाह मुहूर्त मार्च 2020 10 मार्च मंगल चैत्र कृ. प्रतिपदा
11 मार्च बुध चैत्र कृ. द्वितीया
विवाह मुहूर्त अप्रैल 2020 16 अप्रैल गुरु वैशाख कृ. नवमी
17 अप्रैल शुक्र वैशाख कृ. दशमी
25 अप्रैल शनि वैशाख शु. द्वितीया
26 अप्रैल रवि वैशाख शु. तृतीया
विवाह मुहूर्त मई 2020 1 मई शुक्र वैशाख शु. अष्टमी
2 मई शनि वैशाख शु. नवमी
4 मई सोम वैशाख शु. एकादशी
5 मई मंगल वैशाख शु. त्रयोदशी
6 मई बुध वैशाख शु. चतुर्दशी
15 मई शुक्र ज्येष्ठ कृ. अष्टमी
17 मई रवि ज्येष्ठ कृ. दशमी
18 मई सोम ज्येष्ठ कृ. एकादशी
19 मई मंगल ज्येष्ठ कृ. द्वादशी
23 मई शनि ज्येष्ठ शु. प्रतिपदा
विवाह मुहूर्त जून 2020 11 जून गुरु आषाढ़ कृ. षष्ठी
15 जून सोम आषाढ़ कृ. दशमी
17 जून बुध आषाढ़ कृ. एकादशी
27 जून शनि आषाढ़ शु. सप्तमी
29 जून सोम आषाढ़ शु. नवमी
30 जून मंगल आषाढ़ शु. दशमी
विवाह मुहूर्त नवंबर 2020 27 नवंबर शुक्र कार्तिक शु. द्वादशी
29 नवंबर रवि कार्तिक शु. चतुर्दशी
30 नवंबर सोम कार्तिक पूर्णिमा
विवाह मुहूर्त दिसंबर 2020 1 दिसंबर मंगल मार्गशीर्ष कृ. प्रतिपदा
7 दिसंबर सोम मार्गशीर्ष कृ. सप्तमी
9 दिसंबर बुध मार्गशीर्ष कृ. नवमी
10 दिसंबर गुरु मार्गशीर्ष कृ. दशमी
11 दिसंबर शुक्र मार्गशीर्ष कृ. एकादशी

Happy New Year 2020 Wishes: इन शानदार संदेशों के जरिए प्रियजनों को दें नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

Eclipses of 2020: साल 2020 के सूर्य और चंद्र ग्रहण का समय और तारीख, देखें पूरी लिस्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)