शुरुआत में ही गोल करना चाहती है भारतीय टीम : हरमनप्रीत

  • Follow Newsd Hindi On  

मस्कट (ओमान), 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले गए अंतिम राउंड रोबिन मैच में हैट्रिक लगाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह का कहना है कि भारतीय टीम हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताब को बरकरार रखना चाहती है। हरमनप्रीत ने कहा कि भारतीय टीम मैच की शुरुआत में ही गोल स्कोर करना चाहती है और मस्कट में भारतीय प्रशंसकों से अच्छा समर्थन मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात खेले गए मैच में भारत ने हरमनप्रीत की हैट्रिक से दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात दी थी। इस जीत से टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।


मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, “भारतीय टीम हर मैच में शुरुआत में ही गोल स्कोर करना चाहती है। टीम ने अपनी संरचना को बनाए रखा है और वह अपने खिताब को बरकरार रखना चाहती है।”

हरमनप्रीत ने कहा, “यहां भारतीय प्रशंसकों से अच्छा समर्थन मिल रहा है। हमारे लिए प्रशंसकों का समर्थन हमेशा से प्रेरणादायी रहा है।”

कोच हरेंद्र सिंह का कहना है कि हरमनप्रीत एक बेहतरीन ड्रेग फ्लिकर के रूप में उबर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के खिलाफ वह मैच में पेनाल्टी कॉर्नर पर वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)