पेरिस्कोप लेंस वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है Xiaomi

  • Follow Newsd Hindi On  
पेरिस्कोप लेंस वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है Xiaomi

बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी कथित तौर पर पेरिस्कोप लेंस के साथ एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है। एक चीनी प्रकाशन माय ड्राइवर्स के अनुसार, कंपनी पेरिस्कोप लेंस वाले उत्पाद पर काम करती दिख रही है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि श्याओमी अपने किन स्मार्टफोन में अपनी इस नई तकनीक का इस्तेमाल करेगी।

मगर जैसा कि यह प्रीमियर फीचर है, इसलिए इसका उपयोग एमआई मिक्स 4 में किया जा सकता है। हाल ही में ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी का आगामी स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल सैमसंग आईएसओ सेल जीडब्ल्यू 1 सेंसर का उपयोग कर सकता है।


अन्य चीनी उत्पाद, जैसे कि हुआवेई पी 30 प्रो और ओप्पो रेनो 10 एक्स में फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए पेरिस्कोप लेंस का इस्तेमाल किया गया है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)