श्यिाओमी ने भारत में रेडमी नोट 7 सीरिज लांच की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने गुरुवार को किफायती सेगमेंट में रेडमी नोट 7 प्रो और रेडमी नोट 7 को लांच कर भारत में अपनी रेडमी नोट सीरिज में विस्तार किया है। श्याओमी ने कहा, “रेडमी नोट 7 प्रो को 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज (13,999 रुपये) 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज (16,999 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह 13 मार्च से मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।”

कंपनी ने कहा कि रेडमी नोट 7, 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज (9,999 रुपये) और 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज (11,999 रुपये) में उतारा गया है, जो छह मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


2018 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले श्याओमी ने 2014 में अपना रेडमी स्मार्टफोन पेश किया था।

श्याओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मानु जैन ने कहा, “रेडमी नोट 7 सीरिज हमारे रेडमी नोट लाइन में एक उल्लेखनीय जुड़ाव है।”

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस रेडमी नोट 7 प्रो में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।


क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस रेडमी नोट 7 में 12मेगापिक्सल प्लस दो मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 से कवर फ्रंट और रियर वाली रेडमी नोट 7 सीरिज में डॉट नॉच डिस्पले है, जो 6.3 इंच की है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)