सीआईआईई विश्व आर्थिक विकास में नई उम्मीद जगाएगा

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 4 नवंबर (आईएएनएस)। खुलापन चीन के शांगहाई शहर की सबसे बड़ी श्रेष्ठता है। चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) शांगहाई को खुलापन बढ़ाने का नया इंजन दे रहा है। हालांकि इस साल कोविड-19 महामारी फैल रही है और वैश्विक पूंजी में गिरावट आयी है, लेकिन शांगहाई में विदेशी पूंजी में इजाफा हुआ। इस साल के शुरू में 60 विदेशी निवेश परियोजनाएं शांगहाई में संपन्न हुईं, जिसकी कुल रकम 7.3 अरब डॉलर रही। हस्ताक्षर किए उद्यमों में अधिकांश सीआईआईई में शामिल हैं। पिछले जनवरी से अगस्त तक शांगहाई ने 13 अरब 88 करोड़ डॉलर की विदेशी पूंजी का वास्तविक उपयोग किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 5.9 प्रतिशत अधिक है। इसमें सीआईआईई के स्पिलओवर प्रभाव की बड़ी भूमिका है।

ब्रिटेन की दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने लगातार दो बार सीआईआईई में भाग लिया। पहले सीआईआईई में एस्ट्राजेनेका ने इटली की दवा कंपनी के साथ सहयोग समझौता संपन्न किया, जिससे एस्ट्राजेनेका को श्वसन रोग की दवा के चीन में आयात कर बेचने का अधिकार मिला। अब यह दवा चीन के करीब सभी क्षेत्रों में बेची जाती है, 70 लाख मरीज इससे लाभ उठाते हैं। दूसरे सीआईआईई के दौरान एस्ट्राजेनेका ने चीन में विकास की तीन योजनाएं जारी कीं, यानी कि शांगहाई स्थित अनुसंधान और विकास मंच को वैश्विक केंद्र बढ़ाया जाएगा, एआई नवाचार केंद्र का निर्माण किया जाएगा और उद्योग फंड स्थापित किया जाएगा। एक साल हो चुका है, उक्त तीन योजनाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।


एस्ट्राजेनेका के वैश्विक कार्यकारी उपाध्यक्ष वांग लेई ने कहा कि सीआईआईई चीनी बाजार की विशाल निहित शक्ति दिखाता है, जिससे वैश्विक उद्यमों को सहयोग का वैश्विक मंच तैयार किया गया।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पहले सीआईआईई के उद्घाटन समारोह में घोषणा की है कि चीन उच्च स्तरीय खुलापन बढ़ाने का कदम नहीं रोकेगा, चीन खुली विश्व अर्थव्यवस्था बढ़ाने का कदम नहीं रोकेगा, चीन मानव समुदाय के साझे भविष्य का निर्माण बढ़ाने का कदम भी नहीं रोकेगा। हाल के वर्षों में चीन ने खुलेपन को बढ़ाने के कई कदम उठाए। विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए चीन में व्यापार करने का वातावरण बेहतर हो रहा है।

सीआईआईई चीन द्वारा आयोजित किया जाता है, विश्व व्यापार संगठन समेत कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन और बहुत सारे देश इसमें भाग लेते हैं। सीआईआईई सिर्फ चीन का नहीं है, बल्कि विभिन्न देशों का सामूहिक मेला है। तीसरा सीआईआईई होने वाला है। चीन का उच्च स्तरीय खुलेपन और सहयोग का महत्वपूर्ण मंच होने के नाते सीआईआईई अवश्य ही विश्व आर्थिक विकास में नई उम्मीद जगाएगा।


(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)