सीआईए प्रमुख खशोगी मामले में पूर्ण सीनेट को ब्रीफ करे : अमेरिकी सीनेटर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) प्रमुख जीना हास्पेल द्वारा मंगलवार को कुछ चुनिंदा सीनेटर्स को पत्रकार खशोगी हत्या मामले में ब्रीफ करने के बाद कई सीनेटर्स का कहना है कि हास्पेल को इस मुद्दे पर पूर्ण सीनेट को संबोधित करना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीआईए निदेशक ने मंगलवार को दो अक्टूबर को हुई खशोगी की हत्या के मामले में कुछ चुनिदा सीनेटर्स को ब्रीफ किया था, जिसके बाद सीनेटर्स ने पूरे सीनेट को इस मामले का विवरण दिए जाने की मांग उठाई।

डेमोक्रेटिक सीनेटर डिक डर्बिन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, “मैंने इस दोपहर जो सुना, वह हर सीनेटर को सुनना चाहिए। सीआईए निदेशक हास्पेल को तुरंत पूर्ण सीनेट को ब्रीफ करना चाहिए।”


सीनेट में अल्पमत नेता चार्ल्स शुमर ने भी कहा कि हास्पेल को पूर्ण सीनेट से मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा, “सीआईए निदेशक को बिना देरी किए पूर्ण सीनेट को ब्रीफ करना चाहिए।”

सीनेटर रैंड पॉल ने कहा कि छोटे समूह को दी गई ब्रीफिंग ‘डीप स्टेट’ का उदाहरण है।


उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हर सीनेटर को क्यों जानना चाहिए कि क्या चल रहा है? यह बेहूदा है।”

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अगले सप्ताह खशोगी मामले में सीआईए हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव को ब्रीफ करेगा लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या सीआईए प्रमुख इसमें शिरकत करेंगी या नहीं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)