सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही भाजपा : अखिलेश

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 4 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को सीबीआई के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने का समर्थन करते हुए कहा कि “सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर हथकंडे अपना रही है। हार के भय से वह सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है।” अखिलेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, “सीबीआई के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दिए जा रहे धरने का हम समर्थन करते हैं। सत्ता में वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हर हथकंडे अपना रही है और आगामी लोकसभा चुनाव में हार के डर से वह सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। यह गैर लोकतांत्रिक और संविधान के खिलाफ है। हम मांग करते हैं कि मामले में सही नियमों का पालन होना चाहिए, ताकि सीबीआई का राजनैतिक इस्तेमाल न किया जा सके।”

इसके पूर्व रविवार शाम उन्होंने ट्वीट किया, “भाजपा सरकार की उत्पीड़नकारी नीतियों और सीबीआई के खुलेआम राजनीतिक दुरुपयोग के कारण जिस तरह देश, संविधान और जनता की आजादी खतरे में है, उसके खिलाफ ममता बनर्जी जी के धरने का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। आज देश भर का विपक्ष और जनता अगले चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)