सीबीआई के पूर्व अधिकारी विशाखापत्तनम से चुनाव लड़ेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

 अमरावती, 19 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व संयुक्त निदेशक वी.वी. लक्ष्मीनारायण जन सेना पार्टी के टिकट पर विशाखापत्तनम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

 पार्टी ने मंगलवार को यह घोषणा की। लक्ष्मीनारायण के नाम के साथ ही पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा की आठ सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।


इसके साथ ही अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी अबतक 10 लोकसभा सीटों और 87 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

पार्टी ने पहले इस सीट से गडेला श्रीनीबाबू को अपने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह बाद में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

लक्ष्मीनारायण ने पिछले वर्ष पुलिस सेवा छोड़ दी थी। उन्होंने रविवार को जन सेना में शामिल होकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी ने कहा था कि वह किसी भी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)