सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में 2 एफसीआई वर्कर को किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने हरियाणा के हिसार में कथित रिश्वतखोरी मामले में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के एक अधिकारी ने यहां कहा कि उन्होंने क्लर्क धीरज कुमार रजक और गोदाम के कर्मचारी राम भाऊ को एक कर्मचारी से 7,000 रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसने अपने बकाया राशि लेने के लिए वीआरएस लिया था।


अधिकारी ने कहा कि रजक और भाऊ के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत के अनुसार, रजक ने बकाया राशि और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों को अपने खाते में जमा करने के एवज में शिकायतकर्ता से 8,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)