सीबीआई ने दाती महाराज के खिलाफ स्थिति रिपोर्ट दाखिल की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को स्वयंभू संत दाती महाराज के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थिति रिपोर्ट दाखिल की। सीबीआई ने मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन की अध्यक्षता वाली एकल पीठ के समक्ष सीलबंद लिफाफे में जवाब दाखिल किया।

इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई दो नवंबर के लिए सूचीबद्ध कर दी।


सीबीआई ने दाती महाराज के खिलाफ अपने आश्रम के एक अंत:वासी के साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोपों पर मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।

सीबीआई की प्राथमिकी में दाती महाराज ऊर्फ दाती मदन लाल राजस्थानी व उसके तीन सहयोगियों अशोक, अर्जुन व अनिल पर दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी में नौ जनवरी, 2016 को अपने आश्रम में 25 साल की अनुयायी के साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप है।

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की पीड़िता की शिकायत के बाद जून में मामला दर्ज किया और एक अक्टूबर को दाती महाराज व अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)