सीबीआई ने घूस मामले में चंडीगढ़ के सीजीएसटी अधीक्षक को गिरफ्तार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि एजेंसी ने चंडीगढ़ में पोस्टेड एक सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स(सीजीएसटी) के अधीक्षक को घूस के एक मामले में गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अधीक्षक की पहचान विजय सेहरा के रूप में हुई है।


सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि उसे एक शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये घूस के रूप में स्वीकार करते रंगे हाथों पकड़ा गया।

सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने कहा कि शिकायतकर्ता ने सेहरा कार्यालय से एक समन प्राप्त किया था, जिसमें उन्हें दस्ताववेजों के साथ सीजीएसटी कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने शिकायतकर्ता से कर मामले के समाधान के रूप में घूस के रूप में कुछ राशि की मांग की।


अधिकारी ने कहा, सीबीआई टीम ने जाल बिछाया और सेहरा को 20,000 रुपये राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

सीबीआई टीम ने पंचकुला में सेहरा के आवास और चंडीगढ़ स्थित उसके आवास पर छापे मारे। छापे के दौरान अवैध दस्तावेज बरामद किए गए।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)