सीबीआई ने घूस मामले में इंफाल में छापा मारा, 5 लाख कैश बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को मणिपुर के प्रधान महालेखाकार कार्यालय में एक वरिष्ठ लेखा अधिकारी के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली और 5 लाख रुपये नकद, 15 लाख रुपये के सोने के आभूषण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।

सीबीआई की टीम ने 1 मार्च, 2010 से 31 अक्टूबर, 2020 तक की अवधि के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा 54 लाख रुपये इकट्ठा करने के जांच के सिलसिले में नाओरेम बुद्धचंद्र सिंह के आवास पर तलाशी ली। ये संपत्ति उसके और उसके परिजनों के नाम पर है।


सीबीआई अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान, टीम ने संपत्तियों या कृषि भूमि और एलआईसी, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों आदि में निवेश के दस्तावेज भी बरामद किए।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)