सीबीआई ने ओडिशा क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव को किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अर्थ तत्व चिटफंड मामले में कथित घोटालेबाजी को लेकर ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के पूर्व सचिव आशीर्वाद बेहरा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि कोर्ट द्वारा बेहरा के खिलाफ गैर जामनती वारंट जारी करने के बाद सीबीआई ने सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में होटल सोलन इन के मालिक को कमलकांता दास को भी गिरफ्तार किया गया है।


बेहरा 2014 से ही सीबीआई के रडार पर थे। अर्थ तत्व चिटफंड मामले में उनसे कई बार पूछताछ हो चुकी है।

सीबीआई ने बेहरा के खिलाफ एक आरोप पत्र दायर किया था, जिससे बेहरा को मामले में आरोपी बनाया गया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)