सीबीआई निदेशक ने स्टाफ के साथ साप्ताहिक बातचीत शुरू की

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में अधिकारियों के बीच अंतर-विभागीय सामंजस्य बढ़ाने के क्रम में सीबीआई निदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने अधिकारियों के साथ साप्ताहिक बातचीत शुरू कर दी है।

 सूत्रों ने कहा कि यह बातचीत हर शुक्रवार को आयोजित होती है। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक का प्रभार चार फरवरी को संभालने के बाद से ही यह बातचीत का सिलसिला शुरू किया है।


उल्लेखनीय है कि इसके पहले इस संस्थान के अधिकारियों के बीच लड़ाई एक बुरे मोड़ पर पहुंच गई थी, और इसे लेकर संस्थान को काफी बदनामी झेलनी पड़ी है।

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि शुक्ला न सिर्फ अधिकारियों की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करते हैं, बल्कि स्थानांतरण और नियुक्ति के संबंध में उनकी शिकायतों में मदद भी करते हैं।

सूत्र ने कहा, “मकसद एक स्वस्थ वातावरण तैयार करने का है, जो सीबीआई अधिकारियों के बीच टीम विकास, स्वतंत्र संपर्क और आपसी विश्वास को प्रोत्साहित करे।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)