सीबीआई रिश्वत मामला : कोर्ट जांच से नाखुश

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)| सीबीआई बनाम सीबीआई कथित भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच पर नाखुशी जाहिर की है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा, “मामले में बड़ी भूमिका वाले अभियुक्त खुले क्यों घूम रहे हैं, जब सीबीआई ने अपने ही पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को गिरफ्तार कर लिया।”

कोर्ट ने कहा, “सोमेश्वर के खिलाफ काफी सबूत हैं, लेकिन आपने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है। आपने सबसे कमजोर व्यक्ति मनोज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।”


सीबीआई के आरोप पत्र के कॉलम 12 में सीबीआई के पूर्व निदेशक राजीव अस्थाना और एक अन्य अधिकारी देवेंद्र कुमार का नाम दर्ज किया है, ‘जिनके खिलाफ पर्याप्त सबूत भी नहीं हैं।’

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)