सीबीआई व्हिसिलब्लोअर आयकर अधिकारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्ट आयकर अधिकारी एस.के. श्रीवास्तव को गिरफ्तारी से राहत दिए जाने के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। श्रीवास्तव प्रत्यक्ष रूप से एनडीटीवी और एयरसेल-मैक्सिम मामलों में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ व्हिसिलब्लोवर भी हैं। सीबीआई ने उनके घरों पर छापेमारी कर 2.5 करोड़ रुपये के आभूषण और 16.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की थी, जिसके बाद जून में उन्हें पद से हटा दिया गया था। ओडिशा हाईकोर्ट ने हाल ही में उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा दी थी।
 

श्रीवास्तव ने एक पत्र में चिदंबरम द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए कथित धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और अनैतिक गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा दिया था। श्रीवास्तव ने एनडीटीवी और एयरसेल मैक्सिम मामलों में चिदंबरम के भ्रष्टाचार एवं धन शोधन घोटालों का खुलासा किया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)