सीबीआई विवाद : केजरीवाल ने सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप का किया स्वागत

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) विवाद में सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप का शुक्रवार को स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि सीबीआई की संस्थागत अखंडता बरकरार रहेगी।
 

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “सीबीआई मामले में सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप का स्वागत करता हूं। देश के हित में उम्मीद है कि सीबीआई की संस्थागत अखंडता बरकरार रखी जाएगी और शक्तियां यह समझेंगी कि उनके अवैध कृत्यों को चुनौती दी जा सकती है।”


इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ जांच दो सप्ताह के भीतर पूरी करने को कहा था। यह जांच सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए.के. पटनायक की निगरानी में की जाएगी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)