सीबीडीटी प्रमुख पीसी मोदी का कार्यकाल 31 मई तक बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्र ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाकर 31 मई, 2021 तक कर दिया है।

मोदी का कार्यकाल अब से पहले, अगस्त 2020 में बढ़ाया गया था। सीबीडीटी चेयरमैन के रूप में यह उनके कार्यकाल का तीसरा विस्तार है।


रविवार को एक अधिसूचना में, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने विस्तार को मंजूरी दे दी है।

अधिसूचना में कहा गया है, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने प्रमोद चंद्र मोदी को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष के रूप में 01.03.2021 से 31.20.2021 तक प्रभावी तीन महीने की अवधि के लिए पुन: नियुक्ति में विस्तार की मंजूरी दी है।

1982 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी मोदी को फरवरी 2019 में सीबीडीटी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।


–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)