कर्नाटक: महिला कार्यकर्ता के सवाल से तिलमिलाये सिद्दारमैया, सभा में की अभद्रता

  • Follow Newsd Hindi On  

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेसी नेता सिद्दारमैया फिर विवादों में घिर गए हैं।   सिद्धारमैया का एक वीडियो सामने आया है। कर्नाटक के मैसूर में एक महिला के साथ अभद्रता करने और उसे धमकाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उन पर कार्रवाई की मांग की है। सिद्दारमैया के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी कर्नाटक से मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

बताया गया है कि महिला सिद्दारमैया के पास एक विधायक के बेटे की शिकायत लेकर पहुंची थी। महिला ने अपनी बात कहते हुए गुस्सा दिखाया तो सिद्दारमैया भी तैश में आ गए और उन्होंने कुर्सी पर बैठे-बैठे सामने खड़ी शिकायतकर्ता महिला के हाथों से माइक खींचने का प्रयास किया फिर उसे धमकाते हुए बैठ जाने को कहा। इस दौरान दूसरे नेताओं ने किसी तरह सिद्दारमैया को समझा-बुझाकर बैठाया। सिद्दारमैया 2013 से 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं। कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने सिद्दारमैया का बचाव करते हुए कहा है कि माइक छीनने की कोशिश में दुपट्टा उनके हाथ में आया। इसमें उनकी कोई गलत मंशा या सोच नहीं थी।


भाजपा ने की कारवाई की मांग

घटना के बाद भाजपा ने कांग्रेस से सिद्दारमैया पर कार्रवाई करने की मांग की है। सिद्दारमैया वर्तमान में कर्नाटक में प्रतिपक्ष के नेता हैं और वह एचडी कुमारस्वामी से पहले राज्य के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। घटना के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह उनके साथ क्या करेंगे। यह एक अपराध है, जिस तरह से सिद्दारमैया ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया। यह दिखाता है कि वे महिलाओं को कैसे देखते हैं। वे तंदूर मामले के बाद से नहीं बदले हैं। वे केवल एक परिवार की महिलाओं का सम्मान करते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)