Uttar Pradesh: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
Siddharth Nath Singh Corona Positive Cabinet Minister of Yogi Government

यूपी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट (Tweet) कर खुद कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। फिलहाल एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट (Home Isolate) कर लिया है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने ऑफिशियल हैंडल से किए ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. मेरा अनुरोध है कि जो भी गत कुछ दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, अपनी जांच करवा लें।’



इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने हाल ही में उनसे संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने कराने के लिए भी कहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है। यूपी में हर रोज औसतन 5000 हजार नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को प्रदेश में 5898 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

अब यूपी में कोरोना संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या दो लाख के पार पहुंच चुकी है। अब तक प्रदेश में 20,3028 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 1.44 लाख टेस्टिंग हुई हैं।

इस वक्त प्रदेश में 51,317 एक्टिव केस हैं जिसमें से 25,279 होम आइसोलेशन में हैं।अब तक 83,575 मरीज होम आइसोलेशन में रह चुके हैं। इस समय 2341 प्राइवेट अस्पतालों और 250 एल-1 प्लस की सुविधा वाले होटलों और गेस्ट हाउसों में हैं। प्रदेश में 3141 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)