सीडीआरआई ने अस्पतालों की मदद के लिए मेडिसिन हब किया स्थापित

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 18 फरवरी (आईएएनएस)। लखनऊ में सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीडीआरआई) ने क्लिनिकल ट्रायल के लिए अस्पतालों और उन्नत शोध के लिए फार्मा उद्योग, एमएसएमई और शिक्षा को सहयोग बढ़ाने के लिए कॉमन रिसर्च एंड टेक्नॉलजी डेवलपमेंट हब (सीआरटीडीएच) की स्थापना की है।

बुधवार को संस्थान के 70 वें वार्षिक दिवस समारोह के दौरान सीआरटीडीएच का उद्घाटन किया गया।


सीडीआरआई के प्रवक्ता संजीव यादव ने कहा, सीआरडीटीएच न केवल वैज्ञानिकों के लिए है बल्कि दवाओं की खोज के क्षेत्र में उन्नत शोध करने वाले संस्थानों के लिए भी है। सीडीआरआई न केवल हाई-एंड प्रयोगशालाओं और उपकरणों को बुनियादी ढांचे का समर्थन प्रदान करेगा, बल्कि हमारे वैज्ञानिकों की विशेषज्ञता को भी बढ़ावा देगा।

स्वास्थ्य देखभाल और नवाचार पर अटल नेशनल कोलोक्विम ने प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान की एक सीरीज आयोजित की।

साइंटीफिक विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के विजन को पूरा करने के लिए यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा।


–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)