सिडनी : बिजली आपूर्ति बाधित होने से उड़ान में विलंब

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 8 नवंबर (आईएएनएस)| न्यू साउथ वेल्स की राजधानी में गुरुवार सुबह आस्ट्रेलिया की एयरलाइन क्वांटास के यात्रियों को बिजली आपूर्ति बाधित होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, बिजली आपूर्ति बाधित होने से टी3 के प्रस्थान टर्मिनल पर घंटे भर विलंब हुआ।

‘द नाइन न्यूज’ चैनल ने कहा कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से चेक-इन और बैग ड्रॉप प्रणाली प्रभावित हुई और यात्रियों की कतार करीब 200 मीटर तक लंबी हो गई।


एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि बिजली आपूर्ति को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया।

हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि वह घटना की जांच कर रहे हैं।

सिडनी हवाईअड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाईअड्डा है, जिसने 2017 में अकेले 4.33 करोड़ यात्रियों को अपनी सेवाएं दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)