सीएबी ने गर्मी से बचने के लिए ब्रेक 10 मिनट बढ़ाया

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 10 मई (आईएएनएस)| बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने फर्स्ट एवं सेकेंड डिवीजन वनडे मैचों के दौरान खिलाड़ियों को गर्मी और आर्द्रता से बचाने के लिए प्रति सेशन 10 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक शुरू करने का फैसला किया है।

सीएबी संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया ने इसकी पुष्टि की। डालमिया ने कहा, “सीएबी अपने तहत होने वाले मैचों के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक शुरू कर रहा है। यह अतिरिक्त समय ड्रिंक्स ब्रेक के लिए उपयोग में लाया जाना चाहिए।”


खिलाड़ियों को नर्जलीकरण से बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में गाटोरेड का उपयोग करने की सलाह दी गई है और स्थानीय मैदानों पर पानी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

सीएबी ने साथ ही गर्मी के कारण अस्वस्थ हुए खिलाड़ियों के इलाज के लिए हर समय मैदानों के बाहर एम्बुलेंस की मौजूदगी भी सुनिश्चित की है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)