सीएबी पर ट्वीट कर बुरे फंसे इमरान खान

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत के नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) के बारे में ट्वीट करने के बाद बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

  लोकसभा व राज्यसभा दोनों सदनों से इस विधेयक के पारित होने के बाद खान की टिप्पणी पर लोगों ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर सवाल दागे और कुछ लोगों ने जमकर मजाक भी बनाया।


खान ने ट्वीट किया, “हम भारतीय लोकसभा के नागरिकता कानून की कड़ी निंदा करते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय समझौतों के सभी मानदंडों का उल्लंघन करता है।”

10 दिसंबर को किए गए पोस्ट को गुरुवार शाम तक 10.2 हजार बार रीट्वीट किया जा चुका है, जबकि इसे 31.6 हजार लाइक मिले हैं।

एक यूजर ने खान पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “सही मायनों में मुसलमानों के लिए बनाई गई मातृभूमि के रूप में आपको भारतीय उपमहाद्वीप के सभी सताए गए मुसलमानों को शरण देनी चाहिए। भारत को दिखाओ कि आप भी ऐसा कर सकते हो!”


एक अन्य यूजर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को आईना दिखाते हुए ट्वीट में कहा, “देखो, कौन बात कर रहा है। कृपया मानवाधिकारों के बारे में बात न करें, क्योंकि यह आपके अनुरूप नहीं है।”

एक यूजर ने खान से समानता पर सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, “अपने देश में सभी के साथ समान रूप से बेहतर व्यवहार करें। क्या आपने ऐसा किया है? क्या यह आवश्यक नहीं है?”

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “हम ²ढ़ता से हिंदुओं, बलूचियों, सिंधियों, सिखों, ईसाइयों, अहमदिया, शियाओं और आपके अपने पश्तून कबीले के साथ अमानवीय व्यवहार के लिए पाकिस्तानी सरकार की कड़ी निंदा करते हैं।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)