सीएए-एनअरसी प्रदर्शनों के बीच झारखंड का फैसला नागरिकों के पक्ष में : ममता

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनावों में जीत की तरफ अग्रसर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन को बधाई दी। ममता बनर्जी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ तीव्र विरोध के समय में यह फैसला जनता के पक्ष में है।

ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, “झामुमो के हेमंत सोरेन, कांग्रेस व राजद को जीत के लिए बधाई। झारखंड के लोगों ने अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने की आपको जिम्मेदारी दी है।”


ममता ने ‘झारखंड के सभी भाइयों और बहनों’ को अपनी शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, “सीएए व एनआरसी पर विरोध प्रदर्शन के बीच चुनाव कराए गए। यह फैसला नागरिकों के पक्ष में है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)