सीएए के खिलाफ प्रदर्शन गिरफ्तारी या धमकी से थमने वाला नहीं : विजयन

  • Follow Newsd Hindi On  

 तिरुवनंतपुरम, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध जता रहे प्रदर्शनकारियों को संभालने के तरीके पर सवाल उठाते हुए सत्तारूढ़ केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की।

  उन्होंने कहा है कि वह किसी प्रकार की धमकी या गिरफ्तारी से शांत होने वाले नहीं हैं।


मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सभी शीर्ष पदाधिकारियों को दिल्ली में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसमें पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी भी शामिल थे।

विजयन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार प्रदर्शनकारियों को दबाने के लिए बल का प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दिनों में जो देखा गया था, यह उससे भी अधिक है।

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार के लिए यह मूर्खतापूर्ण बात होगी, अगर उन्हें लगता है कि वे नेताओं और लोगों को गिरफ्तार करके या सड़कों को अवरुद्ध करके प्रदर्शनकारियों को शांत कर सकते हैं। दिल्ली में जो कुछ भी हो रहा है, वह संविधान का उल्लंघन है, जो लोगों को विरोध करने का अधिकार देता है। स्थिति ऐसी है कि देश की राजधानी में संचार सुविधाएं भी रोक दी गई हैं।”


उन्होंने कहा कि देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इस कानून के खिलाफ ये प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं, इसलिए केंद्र सरकार को इस विवादास्पद सीएए को वापस लेना चाहिए।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)