लखनऊ: CCA विरोधी प्रदर्शन के दौरान बवाल, पुलिस की गाड़ियां फूंकी

  • Follow Newsd Hindi On  
लखनऊ: CCA विरोधी प्रदर्शन के दौरान बवाल, पुलिस की गाड़ियां फूंकी

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई इलाकों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन हो रहा है।

लेकिन हसनगंज इलाके में प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। यहां पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई। इसके अलावा पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की गई। हालांकि, अन्य इलाकों में प्रदर्शन के हिंसक होने की कोई खबर नहीं है। उग्र प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मधेगंज पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने यहां जमकर तोड़फोड़ की और यहां खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। भारी फोर्स की तैनाती कर दी गई है।


प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

लखनऊ के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने कहा कि “अब पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। गलियों से जो भीड़ आ रही थी, उन्हें गलियों में खदेड़ दिया है। अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।”


UP: नागरिकता कानून के खिलाफ कई जगह उग्र प्रदर्शन, संभल में बस फूंकी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)