सीएए विरोधी प्रदर्शनों को गंभीरता से लें सरकार : मुकेश भट्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| बॉलीवुड निर्माता मुकेश भट्ट ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लागू होने को लेकर काफी निराश हैं।

  उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर देशभर में हो रहे प्रदर्शनों को सरकार को गंभीरता से लेने की जरूरत है। भट्ट ने कहा, “मैं व्यक्तिगत तौर पर सीएए के लागू होने से निराश हूं। पूरा देश जल रहा है और रो रहा है और इसके बावजूद अगर आपको कुछ नजर नहीं आ रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर पूरे देश में सीएए को लेकर विरोध हो रहा है और हमारे युवा छात्र इसके विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, तो हमें यह स्वीकार करना चाहिए कि इसमें कुछ जरूर गलत है।”


अमित खन्ना की किताब ‘वर्डस साउंड्स इमेजेस : अ हिस्ट्री ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इन इंडिया’ की लॉन्चिग के दौरान भट्ट ने आगे कहा, “आप (सरकार) कहेंगे कि युवा अनावश्यक चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, लेकिन ये सिर्फ आपकी शांति को लेकर कहने के लिए ठीक है। मुझे महसूस हुआ है कि कुछ गलत हो रहा है और हम उसे सही करेंगे। हमें नहीं पता कि इस मुद्दे का उचित समाधान क्या है, क्योंकि हमें बस यह पता है कि लोगों का मनोरंजन कैसे किया जाता है। मैं हिंसक प्रदर्शन के खिलाफ हूं, लेकिन सरकार को इन प्रदर्शनों पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)