सीएए विरोधी रैली में शामिल हुईं अखिलेश यादव की बेटी टीना

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 21 जनवरी (आईएएनएस)| समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की 14 वर्षीय बेटी टीना यादव को कुछ दिन पहले यहां एक सीएए विरोधी रैली में भाग लेते देखा गया। टीना रविवार को घंटा घर पहुंचीं, जहां सैकड़ों महिलाएं नागरिकता कानून के विरोध में बैठी थीं और उन्होंने महिलाओं से बात की।

उनके साथ उनके दोस्त भी थे। चूंकि वह अभी भी उतनी प्रसिद्ध हस्ती नहीं हैं, इसलिए किसी ने उनकी मौजूदगी पर ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को जब उनकी फोटो वायरल हुई तो यह मामला सामने आया।


सूत्रों ने कहा कि चूंकि टीना के कुछ दोस्त विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे, इसलिए वह उनसे मिलने गई थीं और कुछ समय उनके साथ बैठी भी थीं।

यह पहली बार है कि पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी ने किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लिया है और वह भी अपनी मर्जी से।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)