सीएए विरोधी रैली से पहले हैदराबाद विवि के छात्र हिरासत में लिए गए

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विभन्न वाम दलों के आह्वान पर गुरुवार को रैली में शामिल होने जा रहे हैदराबाद यूनिवर्सिटी के लगभग 100 छात्रों को साइबराबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस गाचीबावली में यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से छात्रों को दूर ले गई और उन्हें शहर के बाहर स्थित मोइनाबाद पुलिस स्टेशन में भेज दिया।

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) नेता कुलदीप ने आईएएनएस से कहा, “छात्र मार्च के लिए रवाना होने बस में बैठ गए थे, लेकिन पुलिस बस में घुस गई और उसे फाइनेंशियल डिस्ट्रिक की ओर घुमा दिया।”


हिरासत के खिलाफ छात्र मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए बैठ गए और सीएए वापस लेने की मांग करने लगे।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सीएए, जामिया तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सोमवार से प्रदर्शन चल रहे हैं।

वाम दलों की सीएए तथा प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (सीएए) के खिलाफ हैदराबाद स्थित एग्जिबिशन ग्राउंड में प्रदर्शन करने की योजना है। पुलिस ने हालांकि रैली की अनुमति देने से इंकार कर दिया और प्रदर्शन स्थल की ओर जा रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)