सीएए : युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री, मंत्रियों को संविधान की प्रतियां भेजीं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में भाजपा नेताओं को कूरियर के जरिए संविधान की प्रस्तावना भेजी है। युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी मंत्रियों को संविधान की प्रस्तावना भेजी है।

दस्तावेजों को भेजने के दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी.वी.श्रीनिवास ने कहा, “भाजपा व उसके नेता एक तरफ संविधान के रक्षक होने का दावा करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनकी सभी नीतियों व कार्यो का मकसद संविधान के बुनियादी ताने-बाने को नष्ट करना है।”


कांग्रेस 28 दिसंबर को एक विरोध जुलूस आयोजित कर रही है, जबकि राहुल गांधी असम में जुलूस का नेतृत्व करने जा रहे हैं।

पार्टी ने अपने सभी राज्य अध्यक्षों को मार्च निकालने व लोगों को ‘विभाजनकारी’ सीएए के बारे में बताने का निर्देश दिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)