सीजन की पहली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा बेंगलुरू (प्रीव्यू)

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 29 जनवरी (आईएएनएस)| बीते सीजन के उपविजेता बेंगलुरू एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मौजूदा और पांचवें सीजन में मुम्बई सिटी के हाथों सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा था। अब जबकि इस टीम का सामना बुधवार को कांतिरावा स्टेडियम में नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से होना है, तो वह जीत की पटरी पर दोबारा लौटना चाहेगी। मुम्बई सिटी एफसी ने 1-0 की जीत के साथ न सिर्फ बेंगलुरू का विजय रथ रोका था बल्कि उसे नम्बर-1 की कुर्सी से हटा भी दिया था। अभी बेंगलुरू की टीम दूसरे क्रम पर है। दोनों टीमों के 27-27 अंक हैं लेकिन गोल करने के मामले में मुम्बई की टीम बेंगलुरू से आगे है। बेंगलुरू की टीम ने अगर हाईलैंर्ड्स को हरा दिया तो वह एक बार फिर से तालिका में टॉप पर आ जाएगी।

बेंगलुरू के कोच चार्ल्स कुआडार्ट ने इस अहम मैच से पहले कहा, “हम खिताब के लिए लड़ रहे हैं। आखिरकार हम सबकी यही इच्छा है। हमें पहली हार पर निराशा हुई थी। हमारा अजेय क्रम टूट गया था लेकिन यह सच है कि कोई हमें रिकार्ड तोहफे में नहीं देने वाला है। हमारा एकमात्र लक्ष्य प्लेऑफ में पहुंचना है।”


नार्थईस्ट युनाइटेड 13 मैचों से 23 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वह भी प्लेऑफ की दौड़ में है लेकिन उसे आगे कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करना है। लीग टॉपर्स से यह टीम चार अंक पीछे है। गोवा और जमशेदपुर एफसी टीमें प्लेऑफ के लिए उससे कड़ी प्रतिस्पर्धा करती नजर आ रही हैं। ये टीमें क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।

नाथईस्ट के कोच एल्को स्काटोरी हर हाल में बेंगलुरू को हराना चाहते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि अपने अगले मैच से पहले उनकी टीम गोवा और जमशेदपुर से अंकों के मामले में अच्छी-खासी बढ़त बना ले।

स्काटोरी ने कहा, “हम अपने घर में बेंगलुरू के खिलाफ जीत सकते थे। हम क्वालीफाई करने के मुहाने पर हैं और हमें हर हाल में जीत चाहिए। बेंगलुरू को जीत की जरूरत इसलिए है क्योंकि वह पहली हार के बाद मैदान पर उतर रहे हैं। उन्हें चिंता नहीं होनी चाहिए।”


नार्थईस्ट ने अपने अंतिम मैच में चेन्नइयन एफसी को मात दी थी। इस मैच में उसके स्टार स्ट्राइकर बार्थोमोलेव ओग्बेचे ने गोल किया था। यह नाइजीरियाई खिलाड़ी 10 गोल के साथ फरान कोरोमिनास के साथ गोल्डन बूट की रेस में है।

बेंगलुरू के कोच कुआडार्ट ने कहा, “ओग्बेचे, कोरोमिनास, सोउगोउ सभी शानदार स्ट्राइकर हैं और अपनी टीम के अहम खिलाड़ी हैं। हमने मीकू के बिना भी काफी मैच खेले हैं। हम परिणाम निकालने में सफल हुए हैं। इसलिए मैं काफी खुश हूं।”

बेंगलुरू ने कुआडार्ट के मागदर्शन में पजेशन फुटबाल खेली है, लेकिन स्काटोरी की नार्थईस्ट मिडफील्ड में उन्हें चुनौती पेश करेगी। हाइलैंर्ड्स ने इस सीजन में सबसे ज्यादा पास दिए हैं। उनसे ज्यादा क्लीनशीट सिर्फ मुंबई ने हासिल की हैं।

स्काटोरी ने कहा, “मुझे लगता है कि वह हार से बाद तैयार हो कर आएंगे। लेकिन बेंगलुरू की समस्या मुख्य स्ट्राइकर के न होने की है जो किसी भी टीम के लिए अच्छा नहीं है। लेकिन हम भाग्यशाली हैं कि मीकू नहीं खेल रहे हैं। यह टाइट मैच होगा और मैं देखने के लिए तैयार हूं कि क्या होता है।”

आईएसएल का लीग चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है, ऐसे में नार्थईस्ट बेंगलुरू के खिलाफ चुनौती देने को तैयार है। लेकिन उन्हें इस बात से सावधान रहना होगा कि बेंगलुरू हार के बाद वापसी कर रही है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)