सिंधी समाज पर टिप्पणी के लिए शिवराज ने विधायक को तलब किया

  • Follow Newsd Hindi On  
सिंधी समाज पर टिप्पणी के लिए शिवराज ने विधायक को तलब किया

भोपाल, 5 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी के हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा के कथित ऑडियो से सिंधी समाज गुस्से में है और वे सड़कों पर उतर आए। इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लेते हुए शर्मा को तलब किया और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (चौहान) सिंधी समाज के मामले में शर्मा को बुलाया और उनसे बात की।

शर्मा ने कहा है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है, जो ऑडियो में चल रहा है। “चौहान ने फिर भी इस मामले की जांच की बात कही है।”


चौहान ने कहा, “सिंधी समाज देश भक्त है और किसी भी समाज के प्रति अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर शर्मा सिंधी समाज पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। इस ऑडियो के बाद से सिंधी समाज गुस्से में है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। सिंधी समाज ने शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

हुजूर विधानसभा क्षेत्र के सिंधी बाहुल्य नगर बैरागढ़ में बुधवार को समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं, वहीं राजधानी के नीलम पार्क में समाज के लोगों ने धरना देने का ऐलान किया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)