सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बचें : भूमि पेडनेकर

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)| बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर चाहती हैं कि सभी सिंगल यूज वाले प्लास्टिक का उपयोग करना बंद कर दिया जाए। अभिनेत्री ने जलवायु परिवर्तन योद्धा की तरह इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने शब्दों को साझा किया।

  अभिनेत्री ने सोमवार की सुबह की अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एक कांच की बोतल से शेक पीती नजर आ रही हैं, जिस स्ट्रॉ से वह शेक पी रही हैं, वह रीयूजएबल है। इसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, “हर दिन एक नया दिन होता है, और जिंदगी ज्यादा कुछ नहीं, बल्कि वह छोटे कदम ही है, जिन्हें हम हर दिन लेते हैं। मैं हैशटैगसिंगलयूजप्लास्टिक के उपयोग से बचने की कोशिश कर रही हूं, आपको भी ऐसा करना चाहिए, साथ मिलकर हम इस दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं। हैशटैगहैप्पीमंडे।”


अभिनेत्री एक क्लाइमेट चेंज वारियर भी हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लेख लिखती रहती हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)