सिंगरौली में 2 मालगाड़ी आमने-सामने से टकराईं, 3 की मौत (लीड -1)

  • Follow Newsd Hindi On  

सिंगरौली, 1 मार्च (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में रविवार सुबह एनटीपीसी की दो मालगाड़ियां आमने-सामने से टकरा गई, जिसके चलते दोनों गाड़ियों की बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, “रविवार को एनटीपीसी संयंत्र की दो मालगाड़ियां बैढ़न थाना क्षेत्र में आमने-सामने से टकराई गई। यह हादसा सुबह लगभग छह बजकर 10 मिनट पर हुआ, इनमें एक मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी वहीं दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी खाली थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।”

सूत्रों का कहना है कि, एनटीपीसी संयंत्र तक कोयला ले जाने के लिए एकल (सिंगल) रेल लाइन है। एक समय में एक तरफ से ही गाड़ी को निकाला जाता है, मगर एक लाइन पर दोनों ओर से गाड़ियां आ गई जिसके चलते यह हादसा हुआ।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)