सीपीएसी को संबोधित करेंगे ट्रंप, व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार आएंगे सामने

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 28 फरवरी को ऑरलैंडो (फ्लोरिडा) में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) को संबोधित करेंगे। इस संबंध में एक जानकार सूत्र ने यह जानकारी दी, जबकि पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कॉन्फ्रेंस में बोलने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।

सीएनएन के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा कि आयोजकों को अब भी पेंस द्वारा फैसले को बदलने की उम्मीद है, जबकि एक अन्य सूत्र ने कहा कि पेंस के अगले छह महीनों तक अलग-थलग रहने की योजना है।


6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद से ट्रंप और पेंस के बीच तनाव बढ़ गए थे।

पेंस पिछले महीने वाशिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, लेकिन ट्रंप नहीं पहुंचे।

सीएपीसी में शामिल होने की ट्रंप की योजनाओं से परिचित सूत्र ने कहा कि वह रिपब्लिकन पार्टी के भविष्य और कंजर्वेटिव मूवमेंट के बारे में बात करेंगे।


सूत्र ने कहा, वह सीमा नीतियों और बाइडेन के बारे में भी बोलेंगे।

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद से सार्वजनिक रूप से ट्रंप पहली बार लोगों के सामने आएंगे।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)