सिर्फ मैं भारत को मजबूत, महाशक्ति बना सकता हूं : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

सोलापुर (महाराष्ट्र), 17 अप्रैल (आईएएनएस)| लोगों से एक मजबूत सरकार के लिए वोट करने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सिर्फ वह केंद्र में एक मजबूत सरकार प्रदान कर सकते हैं और देश को महाशक्ति बना सकते हैं।

 


मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “पिछली बार (2014) आपने मुझे पूर्ण बहुमत दिया था और मैं दृढ़ निर्णय लेने और जन कल्याण के लिए काम करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर सका। आपने देखा है कि मैंने पिछले पांच सालों में देश को कैसे चलाया।”

उन्होंने कहा कि भारत को महाशक्ति बनाने के लिए, देश को एक मजबूत सरकार की जरूरत है, न कि एक ‘मजबूर’ सरकार की और यह केवल वही (मोदी) प्रदान कर सकते हैं, न कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।

मोदी माधा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रंजीतसिंह नाइक-निंबालकर के लिए अकलुज में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संजय शिंदे के साथ मुकाबला कर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)