सीरिया के जंगलों में लगी आग, 2 लोग मरे

  • Follow Newsd Hindi On  

दमिश्क, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीरिया के मध्य और उत्तर-पश्चिमी जंगलों में आग भड़क गई है। दमकलकर्मी भड़की आग को बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यह आग होम्स प्रांत के ग्रामीण इलाकों में, साथ ही तटवर्ती और लताकिया के तटीय प्रांतों में गुरुवार की मध्यरात्रि को भड़की थी।


आग ने प्रभावित क्षेत्रों में पहले से ही कृषि और वन क्षेत्रों के बड़े क्षेत्रों को जला दिया है, जिससे लोगों को क्षेत्र खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा। आग में दो लोगों की जान चली गई है।

सांस लेने में तकलीफ के कारण कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टार्टस में अग्निशमन दल के प्रमुख समीर शम्मा के अनुसार, तेज हवाओं और कृषि क्षेत्रों में सड़क न होने और भौगोलिक क्षेत्रों के कारण अग्निशामकों को भड़की आग को नियंत्रित करने में कठिनाई हो रही है।


समाचार एजेंसी साना की रिपोर्ट के अनुसार, शम्मा ने कहा कि कठिन स्थिति को देखते हुए सीरियाई सेना को आग में मदद करने के लिए हस्तक्षेप करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा, “परिस्थिति कठिन है और हम उपलब्ध क्षमता के भीतर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”

लाटाकिया में आग ने प्राकृतिक जंगलों के व्यापक क्षेत्रों के अलावा सैकड़ों साइटरस और जैतून के पेड़ों को राख कर दिया है।

प्रधानमंत्री हुसैन अर्नोस ने शुक्रवार को सभी संबंधित मंत्रालयों, अग्निशमन टीमों और नागरिक सुरक्षा इकाइयों को आग बुझाने में सहायता और समर्थन देने के निर्देश दिए।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)