सीरिया में संघर्ष विराम पर बातचीत करने के लिए अंकारा जाएंगे पेंस

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस अगले 24 घंटों में अंकारा का दौरा करेंगे। पेंस के इस दौरे का उद्देश्य तुर्की द्वारा उत्तरी सीरिया में कुदोर्ं के खिलाफ किए जा रहे हमलों को रोकने के लिए तुर्की सरकार से संघर्ष विराम पर वार्ता करना है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एक शीर्ष अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर मंगलवार को पत्रकारों के एक छोटे से समूह को बताया, “यह दौरा अगले 24 घंटों में होगा, मैं बस आपको इतना ही बता सकता हूं कि यह जल्द होगा।”

सूत्र ने यह बताने से इनकार कर दिया कि पेंस तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात करेंगे या नहीं। बस यह बताया कि इस दौरे का मकसद संघर्ष विराम पर बातचीत करना है और तुर्की सरकार को दिखाना है कि अमेरिका सीरिया में तुर्की के हमले को लेकर चिंतित है।


अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघर्ष विराम कराने की कोशिश में सोमवार को एर्दोगन के साथ टेलीफोन पर बात की और सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के कमांडर मजलूम आब्दी के साथ भी बात की।

सोमवार को, अमेरिकी सरकार ने तुर्की सरकार के तीन मंत्रियों पर प्रतिबंध लगाए और घोषणा की कि वह तुर्की स्टील पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर देगा, साथ ही उसने द्विपक्षीय व्यापार समझौते भी रद्द कर दिए।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)