सीरिया ने तुर्की सीमा से कुर्द बलों के हटने का किया स्वागत

  • Follow Newsd Hindi On  

दमिश्क, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)| सीरियाई सरकार ने सीरिया-तुर्की सीमा से कुर्द बलों के हटने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उनके हटने से उत्तरी सीरिया के इलाकों में तुर्की हमले नहीं करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने कहा कि कुर्द की अगुवाई में सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) सीरियाई सेना के साथ समन्वय में सीरियाई-तुर्की बॉर्डरलाइन से 30 किलोमीटर पीछे हट गई।

मंत्रालय ने कहा कि सीरिया सरकार अपने नागरिकों को गले लगाने और सीरिया और उसके लोगों की एक राष्ट्रीय एकता हासिल करने के लिए उन्हें सीरियाई समाज में फिर से स्थापित करने के लिए काम करेगी।


सरकारी समाचार एजेंसी सना की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले दिन में, हाल के रूसी-तुर्की समझौते के हिस्से के तौर पर एसडीएफ ने सीरिया-तुर्की सीमा से हटना शुरू किया।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)