सीरियाई हवाई रक्षा प्रणाली ने इजरायली मिसाइल हमला रोका

  • Follow Newsd Hindi On  

दमिश्क, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने रविवार रात इजरायल के अंदर से दागी गई मिसाइलों को रोक दिया। सरकारी टीवी ने यह जानकारी दी। राजधानी दमिश्क में लोगों ने रात में मिसाइल हमले पर हवाई रक्षा प्रणाली की जवाबी कार्रवाई के तहत हुए तेज विस्फोट सुने।

सरकारी समाचार एजेंसी सना ने कहा कि हवाई रक्षा प्रणाली ने कब्जाए गए क्षेत्र के अंदर से दागी गई दुश्मन की मिसाइलों को विफल कर दिया।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, “उनमें से एक मिसाइल दमिश्क के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित एक नगर अकराबा में गिरी।”

इसबीच सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वार मॉनिटर ने कहा कि हवाई रक्षा प्रणाली द्वारा इजरायली मिसाइल हमले को रोकने पर तीन विस्फोट सुनाई दिए। यह हमला राजधानी में सीरियाई सेना और ईरान समर्थित सेना के ठिकानों पर किया गया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)