सिटी के हर खिलाड़ी में जीत की भूख होनी चाहिए : गॉर्डियोला

  • Follow Newsd Hindi On  

मैनचेस्टर, 18 मई (आईएएनएस)| इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के मुख्य कोच पेप गॉर्डियोला का कहना है कि उनके हर खिलाड़ी में जीत की भूख होनी चाहिए नहीं तो टीम में उसकी जगह पक्की नहीं होगी।

इस सीजन गॉर्डियोला की टीम ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और लीग कप का खिताब अपने नाम किया और वे प्रतिष्ठित एफए कप के फाइनल में भी खेल खेलेंगे।


बीबीसी ने गॉर्डियोला के हवाले से बताया, “हर खिलाड़ी को यह महसूस होना चाहिए कि उन्हें जीत दर्ज करनी है या फिर उनके कठिनाइयों का समना करना होगा। वह ज्यादा दिन क्लब में नहीं टिक पाएंगे।”

गॉर्डियोला ने कहा, “हमें एक के बाद एक जीत दर्ज करनी होगी। यह सीजन अतुल्य रहा, लेकिन नए सीजन के पहले दिन हमें फिर शून्य से शुरू करना है।”

अगर सिटी एफए कप का खिताब जीत जाती है तो वह एक सीजन में तीन घरेलू टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली टीम होगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)